रामपुर: राम-रहीम पुल पर चाइनीज मांझे से बाइक सवार की गर्दन कटी, लगे सात टांके

रामपुर: राम-रहीम पुल पर चाइनीज मांझे से बाइक सवार की गर्दन कटी, लगे सात टांके

रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस क्षेत्र में राम रहीम पुल पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार की गर्दन कट गई। इसमें वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। यह देख पुल पर राहगीरों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में उसे शाहबाद गेट स्थित निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। उसकी गर्दन में सात टांके लगाए गए हैं।

तहसील शाहबाद निवासी नईम अहमद रविवार को रामपुर से अपने घर जा रहा था। राम रहीम पुल पर अचानक चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन कट गई। देखते ही देखते वह खून से लथपथ हो गया। उसकी बाइक भी अनियंत्रित होकर गई। यह देख पुल से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई। उधर से गुजर रहे पुलिस कर्मी ने घायल नईम को आनन-फानन में शाहबाद गेट स्थित एक निजी चिकित्सक के भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर को उसकी गर्दन में सात टांके लगाने पड़े।

चाइनीज मांझे से पहले भी कई लोग हो चुके हैं घायल

चाइनीज मांझा लोगों के लिए मौत बनता जा रहा है। मगर इसके बाद भी अधिकारी इस पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। रक्षा बंधन करीब आते ही युवक पतंगबाजी करने लगते हैं। राम-रहीम पुल के दोनों ओर कालोनियां बनी हैं। लोग अपनी छतों पर चढ़कर चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते हैं। उनका मांझा टूटकर कर या पतंग कटने के दौरान मांझा लोगों की गर्दन पर आ जाता है। इसकी चपेट में आकर लोग घायल हो गए जाते हैं। यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कई दोपहिया वाहन सवार घायल हो चुके हैं। मगर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कभी-कभार चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है।

यह भी पढ़ें:-CM योगी का गोंडा दौरा आज: विकास और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, दो एएसपी, 10 सीओ और 25 इंस्पेक्टर संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

ताजा समाचार

Kanpur: साढ़े 4 करोड़ रुपये से शिफ्ट होंगी पाइप लाइनें, जलकल ने नगर निगम को सौंपा एस्टीमेट
मैं साइको हूं, इसलिए जिंदगी खत्म कर रही हूं... :  सुसाइट नोट लिखकर महिला प्रोफेसर ने की खुदकुशी
Unnao में एक्शन मोड़ में एसपी: हिस्ट्रीशीटर के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर तीन सिपाही और पांच हजार रुपये घूस लेते थानेदार के चालक को किया निलंबित
US Elections 2024 : कमला हैरिस के चुनाव जीतने पर व्हाइट हाउस से 'तरकारी' की गंध आएगी, डोनाल्ड ट्रंप की सहयोगी Laura Loomer ने उड़ाया मजाक
कटला हत्याकांड: नक्सलियों से संबंध के आरोप में कांग्रेस नेता समेत दो गिरफ्तार 
रुद्रपुर: प्रतिबंधित 108 नशीले इंजेक्शनों के साथ दबोचे गए दो सौदागर