Bareilly News: राज्यपाल संतोष गंगवार का हुआ भव्य स्वागत, कहा- हर किसी को जनता का इतना प्यार नहीं मिलता

Bareilly News:  राज्यपाल संतोष गंगवार का हुआ भव्य स्वागत, कहा- हर किसी को जनता का इतना प्यार नहीं मिलता

झारखंड का राज्यपाल बनने के बाद पहली बार आए संतोष गंगवार का चिकित्सकों और उद्योगपतियों ने स्वागत किया। कहा इसी प्रेम के कारण आठ बार सांसद चुना गया, इसी कारण राज्यपाल बना। इसी के साथ कहा कि बरेली की जनता रांची के राजभवन को अपना ही माने और अपने परिवार के साथ घूमने जरूर आए।

बरेली, अमृत विचार: बरेली की जनता के प्रेम को मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। जनता ने इसी प्रेम और स्नेह के कारण मुझे आठ बार सांसद चुना। राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी मुझे इसीलिए बड़ी जिम्मेदारी दी है क्योंकि हर किसी को जनता का इतना प्यार नहीं मिलता। प्रबुद्धजन समिति की ओर से आईएमए हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में शहर के तमाम चिकित्सकों और उद्योगपतियों के बीच झारखंड का राज्यपाल बनने के बाद पहली बार बरेली आए संतोष गंगवार ने यह बात कही।

'जनता के स्नेह से नहीं वंचित'

संतोष गंगवार ने कहा कि वह अब भी खुद को जनता के स्नेह से वंचित नहीं मानते। इस बार भी कई सांसद हारे हैं। बोले, बरेली की जनता रांची के राजभवन को अपना ही माने। परिवार के साथ रांची घूमने आने से पहले हमें सूचित करें, किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्हें अच्छा भी लगेगा। बोले, राष्ट्रपति भवन की तरह रांची के राजभवन में भी मुगल गार्डन है जहां 50 एकड़ में गुलाब की खेती होती है। एक ऐसा भी गुलाब रांची में है, जो राष्ट्रपति भवन के अलावा देश कहीं और नहीं है। कहा, राजनीतिक दल से त्यागपत्र दे चुका हूं। अब कुछ बोलने से पहले सोचना पड़ता है।

Untitled design (29)

40 साल रहे सांसद

एक चिकित्सक ने बरेली से रांची के लिए हवाई सेवा शुरू कराने की बात कही तो बोले यह कोई बड़ी बात नहीं है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बरेली के गौरव संतोष गंगवार को राज्यपाल बनाकर यहां की जनता का मान बढ़ाया है। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और बिथरी विधायक बिथरी डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि 40 साल सांसद रहने के बाद इतनी सादगी से रहना बड़ी बात है।

Untitled design (31)

स्वागत करने वालों की लंबी कतार

आईआईए, सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, आईएमए एवं सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम का संचालन उद्यमी किशोर कटरू ने किया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल, उद्योगपति घनश्याम खंडेलवाल, गुरु मेहरोत्रा, नरेंद्र गुप्ता पप्पू, विनोद ग्रोवर ने बुके देकर राज्यपाल का स्वागत किया। इसके बाद आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, डॉ. प्रमेंद्र महेश्वरी, डॉ. अजय भारती, डॉ. सत्येंद्र सिंह, डॉ.अशोक अग्रवाल, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. अनीस बेग, प्रेमशंकर ने भी बुके भेंट किए। आईआईए के दिनेश गोयल, मयूर धीरवानी, सलिल बंसल, रजत महरोत्रा, विमल रेवाड़ी, नीरज गोयल, पीयूष अग्रवाल, चैंबर अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, अल्पित अग्रवाल, राजेश गुप्ता, एसके सिंह, उन्मुक्त संभव शील, आशुतोष शर्मा, फनसिटी के एमडी अनिल अग्रवाल, डॉ. मनीष शर्मा, अजय अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सीए राजेन विद्यार्थी, सेंट्रल ग्रुप ऑफ कमेटी के परमजीत ओबेराय, हरप्रीत खालसा, सतवंत सिंह चड्डा, दलवीर सिंह, डॉ. महेंद्र बासु, परमजीत दुआ, हरप्रीत बिंद्रा, श्याम राठौर, अमित गंगवार, राकेश बूबना, वीरेंद्र खंडेलवाल, पुनीत, जीसी शर्मा, पवन कुमार समेत तमाम उद्यमियों और चिकित्सकों ने भी राज्यपाल का स्वागत किया।

यह भी पढ़ेः मुईद हैं गलती हो जाती है?..., अयोध्या गैंगरेप कांड को लेकर भाजपा ने लगाया पोस्टर, अखिलेश पर भी साधा निशाना