बांग्लादेश में हिंसा-आगजनी के बीच PM शेख हसीना का इस्तीफा, विशेष हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना
ढाका। बांग्लादेश में भीषण आगजनी और हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं। अब देश की कमान अब सेना के हाथों में है।
सोमवार को 2:30 बजे शेख हसीना को लेकर सैन्य हेलीकॉप्टर बंगभवन से रवाना हुआ। उस समय उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी उनके साथ थीं। वहीं, बांग्लादेश में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप है। पिछले महीने सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र समूहों की हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए।
⚡According to sources, Bangladesh Army asks PM #SheikhHasina to resign within 45 minutes.
— Pooja Sangwan 🇮🇳 (@ThePerilousGirl) August 5, 2024
She left Dhaka for a safer place highly possible that she flown to India in Military helicopter.#BangladeshBleeding #Bangladeshpic.twitter.com/oPMXoUNEjK
बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देश की यात्रा न करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
ये भी पढ़ें : हिंसा की आग में सुलग रहा बांग्लादेश, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने छोड़ा ढाका...हजारों प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुसे
