Chitrakoot News: इसरो की कार्यशाला में हिस्सा लेंगे जिले के होनहार बच्चे, यहां पढ़ें सभी के नाम...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

चित्रकूट, अमृत विचार। श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र शैक्षिक भ्रमण पर बेंगलुरु रवाना हुआ। यहां वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में एक दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। 

यह जानकारी प्रधानाचार्य कैरलाइन संत मार्टिन ने दी। बताया कि विद्यालय के छात्र श्रेयस द्विवेदी, ओंकार सिंह,  आदित्य अग्रहरि, नैतिक सिंह और अर्जित जैन शिक्षक जेपी मिश्र के नेतृत्व में बेंगलुरु गए हैं।

चित्रकूट इसरो

ये होनहार बच्चे आठ अगस्त को इसरो में एकदिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। यह कार्यशाला छात्रों में विज्ञान, अनुसंधान, तकनीकी व प्रौद्योगिकी के प्रति अभिरुचि को बढ़ाने एवं जिज्ञासा के समाधान के लिए की जा रही है। 

इस दौरान बच्चों को वैज्ञानिकों से मिलने और वैज्ञानिक गतिविधियों से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा। विद्यालय प्रबंधक स्वप्निल अग्रवाल व निदेशक अजय अग्रवाल ने इस पर खुशी जताई है। कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में सीखने समझने, सोचने की क्षमता विकसित होगी। सोमवार को सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: गंगा नदी में नहाने गया युवक गहराई में जाने से डूबा, परिजनों में मची चीख पुकार

 

संबंधित समाचार