रुद्रपुर: अर्ध बेहोशी की हालत में युवती की खींची अश्लील फोटो
रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर कोतवाली इलाके में इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना एक युवती को महंगा पड़ गया। बताया कि युवक ने दोस्ती कर युवती को बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर अर्ध बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींचकर दोस्त को भी भेज दी। इसके बाद दोनों आरोपी युवक युवती को शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
रंपुरा चौकी इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाती है। डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर ही उसकी किच्छा सिसई बंडिया निवासी एक युवक से दोस्ती हो गई। एक माह पहले युवक ने बेटी को किच्छा बुलाया। जहां युवक धोखे से बेटी को अपने घर ले गया और परिजनों की गैरमौजूदगी में बेटी को कोल्ड ड्रिंक में दवा मिला दी।
आरोप था कि युवक ने अर्ध बेहोशी की हालत में बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो मोबाइल से खींच ली। बाद में फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता रहा। आरोप था कि ब्लैकमेल करने के साथ ही युवक ने फोटो को रेशम बाड़ी निवासी अपने दोस्त को भेज दी। फोटो आने के बाद आरोपी युवक का दोस्त भी बेटी को फोन कर ब्लैकमेल करने लगा और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा।
जब दोपहर तीन बजे बेटी रोती-बिलखती आई और घटना को बयां किया। जिसके बाद ही प्रकरण की जानकारी हुई। पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।