Kanpur: गृहकर नहीं यह जजिया कर है, नाला सफाई के नाम से हुई बेईमानी...कांग्रेस नेताओं प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मिलकर गिनाई समस्याएं
पूर्व विधायक, पार्षद और नेताओं ने गृहकर के बिलों में सुधार की मांग की
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम पिछले तीन वर्षों से जनता को गृहकर के बिलों को भेजकर परेशान कर रहा है। जो जनता बिल दे चुकी उसके ऊपर फिर से नया कर लगाकर वसूल किया जा रहा है। जनता के ऊपर तुगलकी जजिया कर लगाया जा रहा है।
यह बात मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार से मिलकर कही। कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ जनता की समस्याओं की लिस्ट लेकर पहुंचे पूर्व विधायक ने कहा कि शहर में नाला सफाई के नाम पर बेईमानी की जा रही है। नाले भरे हैं जिसकी वजह से शहर में जलभराव हो रहा है।

उप्र. कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व विधायक समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया और समस्याओं के निस्तारण की मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले 3 साल से लोगों के घरों में बड़ा हुआ हाउस टैक्स पहुंच रहा है, साथ ही और कई सारी समस्याएं और टैक्स को लेकर लगातार जनता के द्वारा बताई जा रही है। सभी समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को अवगत करा दिया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने कहा कि शहर में नाला सफाई और नालियों में गंदगी फैली हुई है। लगातार शहर वासियों की तरफ से इसको लेकर शिकायतें की जा रही थी। जनता के जुड़ी सभी समस्याओं को लेकर एक डेलिगेशन नगर आयुक्त से मिला है। जनता से जुड़ी सभी मुद्दों को लेकर उनको बता दिया गया है।
नगर आयुक्त के द्वारा सभी समस्याओं को हल करने के लिए आश्वासन दिया गया है। अगर अधिकारी समस्या का समाधान निकालेंगे तो हम भी उनका सहयोग करेंगे। अगर जनता से जुड़े मुद्दों पर कोई हल नहीं निकलता है तो आंदोलन किया जायेगा।
नगर आयुक्त ने कमेटी बनाई
कांग्रेस नेताओं की ओर से दिये गये ज्ञापन को लेकर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कमेटी का गठन किया है, और समस्याओं की जांच करने के निर्देश दिये हैं। सुधीर कुमार ने कहा कि गृहकर की समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों से कैंप लगाने को कहा है, ताकि बढ़े हुये गृहकर को सही किया जा सके।
