रुद्रपुर: छात्रा से Rape का प्रयास, दोषी को 5 साल की सजा

रुद्रपुर: छात्रा से Rape का प्रयास, दोषी को 5 साल की सजा

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर इलाके में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश और अश्लील हरकत के दोषी को पांच साल कठोर कारावास की सजा हो गई है। विशेष पॉक्सो न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद अपना सुनाया है।

विशेष लोक अभियोजक उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 की 20 मई को थाना पंतनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी स्कूल से घर पहुंची और दोपहर दो बजे आराम करने लगी। तभी अचानक गेट नगला पंतनगर निवासी आफताब नाम का युवक आया और बेटी का मुंह दबाकर अश्लील हरकतें की और बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की। शोर मचाने पर आरोपी युवक फरार हो गया।

शाम को जब मजदूरी कर परिजन लौटे तो बेटी ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। प्रकरण की सुनवाई एफटीएससी अपर सत्र न्यायाधीश संगीता आर्या की अदालत में शुरू हुई। जहां विशेष लोक अभियोजक उमेश कुमार गुप्ता ने अदालत के सामने कई गवाह पेश किए। जहां दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद अदालत ने दोषी आफताब को पांच साल का कठोर कारावास और 12 हजार रुपये का अर्थदंड देने की सजा सुनाई है।

ताजा समाचार

बरेली: वृंदावन कालोनी में कुत्ता टहला रही महिला की चेन खींचकर भागे बदमाश
बिहार के नवादा में भूमि विवाद को लेकर कई मकानों को आग लगाने के मामले में 15 लोग गिरफ्तार
लखनऊ: दस साल की नौकरी में कई मां और बच्चों की जान बचा चुकी नर्सें हुईं बेरोजगार, NHM ऑफिस से भी भगाया
पूर्व पुलिस आयुक्त ने न्यायाधीश के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, मांगा एक करोड़ रुपये का हर्जाना, जानें मामला
देहरादून: 400 मजदूर जुटे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग ठीक करने में, 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो चुका है मार्ग
BJP और विपक्षी दलों से डगमगा रहा है जनता का विश्वास, बोलीं मायावती- UP विस उपचुनाव में बसपा के लिये मौका