रुद्रपुर: छात्रा से Rape का प्रयास, दोषी को 5 साल की सजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर इलाके में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश और अश्लील हरकत के दोषी को पांच साल कठोर कारावास की सजा हो गई है। विशेष पॉक्सो न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद अपना सुनाया है।

विशेष लोक अभियोजक उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 की 20 मई को थाना पंतनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी स्कूल से घर पहुंची और दोपहर दो बजे आराम करने लगी। तभी अचानक गेट नगला पंतनगर निवासी आफताब नाम का युवक आया और बेटी का मुंह दबाकर अश्लील हरकतें की और बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की। शोर मचाने पर आरोपी युवक फरार हो गया।

शाम को जब मजदूरी कर परिजन लौटे तो बेटी ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। प्रकरण की सुनवाई एफटीएससी अपर सत्र न्यायाधीश संगीता आर्या की अदालत में शुरू हुई। जहां विशेष लोक अभियोजक उमेश कुमार गुप्ता ने अदालत के सामने कई गवाह पेश किए। जहां दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद अदालत ने दोषी आफताब को पांच साल का कठोर कारावास और 12 हजार रुपये का अर्थदंड देने की सजा सुनाई है।

संबंधित समाचार