Mahakumbh: कुंभ की 100 बसों का निर्माण कानपुर की दो वर्कशाप में...राम मनोहर लोहिया में भी 50 बसों को बनाने का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

केंद्रीय कार्यशाला रावतपुर में 50 बसें तैयार की जायेंगी

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के भक्तों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिये कानपुर की दो वर्कशाप में 100 बसों का निर्माण किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के द्वारा महाकुंभ के लिये बसों की व्यवस्था की जानी है। इसी के तहत 100 बसों की चेसिस अगले सप्ताह कानपुर आ जायेंगी। इनमें 50 बसें केंद्रीय कार्यशाला रावतपुर में तैयार की जायेंगी जबकि विकास नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया वर्कशाप में 50 बसों का निर्माण होगा। प्रत्येक बस की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आयेगी जबकि सभी बसें 52 सीट की होंगी।

केंद्रीय कार्यशाला 50 वर्ष पूर्व देश का सबसे बड़ा वर्कशाप था, जहां हजारों की संख्या में बसों का निर्माण किया जाता था। यहीं पर बसों का पूरा इंजन बनाया जाता था। मशीनों पर सब कुछ यहीं काम होता था लेकिन धीरे धीरे ये वर्कशाप राजनीति का शिकार हो गया और वर्तमान में इस वर्कशाप में बसों के निर्माण में आने वाली मशीनें, उपकरण सब खत्म हो चुका है। अब स्थिति ये है कि इस वर्कशाप में चेसिस पर लगने वाली सारी सामग्री बाहर से मंगानी पड़ती है और फिर बस की फिटिंग कर दी जाती है।

 

संबंधित समाचार