गोंडा: CHC के लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, ड्यूटी लगाने के नाम पर मांग रहा था 5000 की रिश्वत
तरबगंज/गोंडा, अमृत विचार। तरबगंज सीएचसी के लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लिपिक के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कर्मी सरोज सिंह ने एंटी करप्शन विभाग में लिपिक रामप्रकाश मौर्या के खिलाफ शिकायत की थी कि डयूटी लगाने के लिए 5 हजार रूपये की माँग की जा रही है। इस पर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने शुक्रवार को दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज पर पहुंचकर लिपिक रामप्रकाश मौर्या को 5 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि आशा कर्मी सरोज सिंह निवासी खजुरी थाना तरबगंज ने फोन से शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। आरोपी लिपिक के खिलाफ तरबगंज थाने पर भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।
ये भी पढ़ें- सौगात: इटियाथोक में खुलेगी प्रदेश की चौथी डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक, इतने में होगा ब्लड टेस्ट व अल्ट्रासाउंड
