बलरामपुर: विवाद में घायल एक युवक की मौत तो दूसरे ने फांसी लगाकर दे दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

पचपेड़वा/बलरामपुर, अमृत विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र में दो युवकों के बीच मारपीट के बाद इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में एक युवक की मौत हो गई। मौत होने के बाद आरोपी बनने की आशंका से घबरा कर दूसरे युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बड़का भूकुरूवा के मजरे कंचनपुर निवासी श्याम कुमार पुत्र (38 ) और बिंदु लाल (39 ) के बीच बीते शुक्रवार दिन में 11:00 बजे आपस में विवाद हो गया। उसी समय बिंदु लाल ने पास में पड़े डंडे से श्याम कुमार के सिर पर वार कर दिया। जिससे श्याम कुमार बेहोश हो गया। इलाज के लिए सीएचसी पचपेड़वा पर लाया गया। जहां डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस से पचपेड़वा से बलरामपुर जा रहे थे की तुलसीपुर के आगे श्याम कुमार की मृत्यु हो गई। 

मामले मे आरोपी बनने की आशंका से घबराकर बिंदुलाल ने आज शनिवार को सुबह घर के बगल अपने गले में रस्सी लगाकर आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक आपस में मित्र थे और साथ-साथ रहकर खाते पीते थे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया की 9 अगस्त को मृतक श्याम कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। शनिवार को मृतक बिंदूलाल के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी दोनों परिवार के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बलरामपुर : जानवरों के लिए चारा काटने गई तीन लड़कियां तालाब में डूबी, दो की मौत...एक सुरक्षित

संबंधित समाचार