Fatehpur: मैदा फैक्ट्री में लगी आग, मजूदरों को सुरक्षित बाहर निकाला, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया आग पर काबू
फतेहपुर, अमृत विचार। औंग में एक मैदा फैक्ट्री में रखें कबाड़ा के ढेर पर आग लग गई। आग फैलने से काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकालकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने करीब चार घंटे के कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के अनुसार फैक्ट्री के अंदर आग बुझाने का उपकरण मौजूद नहीं था।
औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास एमपीएमएलए मैदा फैक्ट्री के अंदर शनिवार सुबह अचानक कबाड़ के ढेर पर आग लगने से पास में बने पैकिंग प्लान्ट को चपेट में ले लिया। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री के मैनेजर मदन गोपाल के सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने चार घंटे में कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद फैक्ट्री में आग बुझाने का उपकरण नहीं होने से पहले मजूदरों से पाइप लाइन के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
लेकिन जब आग ने विकराल रूप धारण किया, तो सभी मजदूरों को फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। कैशियर योगेश कुमार ने बताया कि मैदा फैक्ट्री में पैकिंग प्लांट में मैदा, सूजी, चोकर बोरों में भरकर पैक किया जाता है। सुबह अचानक आग लगने से करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अभी आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
मामले की जांच करेगा फायर ब्रिगेड
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र मौजूद नहीं था। इसको लेकर जांच कर की जाएगी। साथ ही फायर विभाग की एनओसी ली गई या नहीं इस पर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री के अंदर अभी किसी को जाने नही दिया जा रहा है। आग बुझाने के लिए करीब तीन गाड़ी फायर ब्रिगेड की मौके पर है।