Kasganj News: जिला सराफा एसोसिएशन का मिनी अधिवेशन हुआ संपन्न, ये अधिकारी रहे मौजूद

सर्राफा व्यवसाय में न हो कहीं कोई व्यवधान, यही रहेगी अपेक्षा

Kasganj News: जिला सराफा एसोसिएशन का मिनी अधिवेशन हुआ संपन्न, ये अधिकारी रहे मौजूद

कासगंज, अमृत विचार। जिला सराफा एसोसिएशन का मिनी अधिवेशन शुक्रवार को होटल फोर लीफ में किया गया। देर शाम तक हुए अधिवेशन में सराफा व्यवसाईयों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सराफा व्यवसाईयों ने कहा कि व्यवसाय में कहीं भी कोई व्यवधान न हो इस तरह की व्यवस्था बनाई जाए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान श्री गणेश का पूजन अर्चन करने के बाद किया। एएसपी और सीओ ने सुरक्षा का भरोसा दिया तो वहीं सर्राफा कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का भी भरोसा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।

जिला सराफा एसोसिएशन के जनपद कासगंज एवं एटा के सराफा व्यापारियों के आयोजित मिनीअधिवेशन में नगर एवं कस्बों की कमेटियों का पुनर्गठन किया गया। मिरहची, सिढ़पुरा, बिलराम, अमापुर की नगर इकाईयों का पुनर्गठन किया गया।

राहुल भारद्वाज को सर्वसम्मति से एटा जिले का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, जिलामहमंत्री राजवीर सोलंकी, जिला कोषाध्यक्ष मिंकी अग्रवाल ने नवगठित इकाई के पदाधिकारियों से इकाईयो को पुनर्गठित कर बैठक आयोजित करने के लिए कहा।

अधिवेशन में जिला सराफा एसोसिएशन का महाअधिवेशन 30 सितंबर को कासगंज में संपन्न करने का निर्णय किया गया एवं सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।दोनों जनपद से आये सराफा कारोबारी का नगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मंकी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ने माला पहनाकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक भारती एवं पुलिस उपाधीक्षक विजय राना ने उपस्थित कारोबारी को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी जेवर खरीदते समय विशेष सतर्कता 

बरते एवं दुकानों के भीतर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगे हों। व्यवसाईयों ने अधिकारियों से कहा कि व्यवसाय करने में कहीं कोई कठिनाई न हो इसलिए पुलिस के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस कर्मियों का पूरा सहयोग मिलना चाहिए। अधिकारियों ने सहयोग का भरोसा दिया। संचालन 

सत्यप्रकाश गहलोत ने किया। अशोक अग्रवाल, राजवीर सिंह, सुरेश वर्मा, संजीत गुप्ता, तनुज राठौर, मनोज अग्रवाल, संतोष गुप्ता, संतोष प्रधान, पदम माहेश्वरी, पूरन सिंह राणा, मधुकर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पुष्कर अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, आशुतोष जाजू, संदीप महेश्वरी, प्रकाश माहेश्वरी, मनोज अग्रवाल, सोनी दिवाकर, राजीव माहेश्वरी, कपिल अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, प्रकाश माहेश्वरी, अर्जुन भारद्वाज, सुशील गहलौत उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े- Kasganj News: केए.पीजी कॉलेज में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन...नए सत्र के बारे में दी छात्र- छात्राओं को दी जानकारी