बरेली:तौकीर बोले...मुंबई का ये डॉन मुसलमानों का रहनुमा था

मुंबई में कार्यक्रम के दौरान तौकीर के बयान का वीडियो वायरल

बरेली:तौकीर बोले...मुंबई का ये डॉन मुसलमानों का रहनुमा था

बरेली, अमृत विचार: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने एक बार फिर अपने बयान से सबको चौंका दिया। मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब तक मुसलमानों के ऊपर से मजबूरी का टैग नहीं हटेगा तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। मुझ जैसे बहुत सारे लोग इस कौम को मिले हैं जिन्होंने  मुसलमानों के हालात को देखते हुए संगठन का निर्माण किया। उन्होंने डॉ. जलील फरीदी के संघर्षों का जिक्र किया। तो दूसरी तरफ उन्होंने मुंबई के मशहूर डॉन रहे हाजी मस्तान को भी कौम का रहनुमा बताया।

मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि आज काम सिर्फ वही कर सकता है जिसके अंदर हुसैनी जज्बा है। मौलाना ने कहा कि मैंने करीब 14-15 साल से कोई चुनाव नहीं लड़ा, अपनी पार्टी को साइड कर दिया है। क्योंकि मुझे ये लग रहा था कि जिनके खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं उनको फायदा पहुंच रहा है। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि किसी को तो एक राय होकर मुसलमानों का नेता मानना होगा। लेकिन यह बहुत मुश्किल है। क्योंकि इसमें भी देवबंदी, बरेलवी का भेद पैदा हो जाएगा। इसलिए उनका मानना है कि एक सेंट्रल कमेटी बनाकर अच्छे लोगों को उसमें शामिल किया जाए। फिलहाल तो हमें अपने वजूद को बचाने पर फिक्र करनी चाहिए। क्योंकि मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश की जा रही है। बल्कि उससे भी नीचे मुसलमानों की स्थिति जा पहुंची है। 

हां हम कर रहे हैं लव जेहाद...
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि मुसलमानों पर लव जेहाद के आरोप लगते हैं। अगर आरोप लग रहा है तो इससे अच्छा कोई आरोप हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हम लव के लिए ही जेहाद कर रहे हैं। क्योंकि अपने देश से मुहब्बत करते हैं। इस तरह के आरोप हमारे ऊपर लगाने वाले नफरत के जेहादी हैं।

ताजा समाचार

Kanpur: साढ़े 4 करोड़ रुपये से शिफ्ट होंगी पाइप लाइनें, जलकल ने नगर निगम को सौंपा एस्टीमेट
मैं साइको हूं, इसलिए जिंदगी खत्म कर रही हूं... :  सुसाइट नोट लिखकर महिला प्रोफेसर ने की खुदकुशी
Unnao में एक्शन मोड़ में एसपी: हिस्ट्रीशीटर के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर तीन सिपाही और पांच हजार रुपये घूस लेते थानेदार के चालक को किया निलंबित
US Elections 2024 : कमला हैरिस के चुनाव जीतने पर व्हाइट हाउस से 'तरकारी' की गंध आएगी, डोनाल्ड ट्रंप की सहयोगी Laura Loomer ने उड़ाया मजाक
कटला हत्याकांड: नक्सलियों से संबंध के आरोप में कांग्रेस नेता समेत दो गिरफ्तार 
रुद्रपुर: प्रतिबंधित 108 नशीले इंजेक्शनों के साथ दबोचे गए दो सौदागर