आदेश के बाद भी ब्लॉक मुख्यालय पर निवास नहीं करतीं बीडीओ: अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी कर रहे मनमानी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सतरिख, बाराबंकी अमृत विचार। खंड विकास अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पर बने सरकारी आवास पर निवास नहीं करती हैं। बीडीओ पर लखनऊ और जिला मुख्यालय पर रहकर ब्लॉक कार्यालय चलाने का आरोप लगा है। जबकि हरख ब्लॉक कार्यालय परिसर में बीडीओ के रहने के लिए आवास बना हुआ है। इसके निर्माण कार्य में लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन बीडीओ यहां निवास नहीं कर रहीं।

भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव संगम लाल का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी लखनऊ तथा जिला मुख्यालय पर निवास कर रही हैं। इसलिए उनके कार्यालय आवागमन का भी समय निर्धारित नहीं है। बीडीओ के इस रवैये के कारण अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मनमानी कर रहे हैं। कर्मचारियों के कार्यालय आवागमन का समय मनमर्जी पर निर्भर है। ऐसे में फरियादियों को समस्याएं हो रही हैं। संगम लाल का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ आदेश है कि जिले के सभी अधिकारी अपने सरकारी आवास में ही निवास करेंगे। बीडीओ को भी ब्लॉक मुख्यालय पर ही निवास करना है। लेकिन फिर भी यहां सीएम के आदेश का पालन होता नहीं दिख रहा। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टर पर भी की है। इसके अलावा बीडीओ के द्वारा आवास पर न रहने से सचिवों के बने जर्जर आवास की ओर भी झाड़ियां उगी हुई हैं।

ब्लाॅक परिसर में जगह जगह गंदगी फैली है, कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। खंड विकास अधिकारी का साइन बोर्ड उखड़ा हुआ परिसर में रखा है। हालांकि इस मामले में बीडीओ प्रीति वर्मा का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से आवास में रहना उचित नहीं है। अभी एक माह पहले ही उनकी तैनाती हुई है। डीडीओ भूषण कुमार ने बताया कि बीडीओ अपने आवास में क्यों नहीं रुक रहीं, इसकी जांच कराई जाएगी। सभी अधिकारियों को अपने सरकारी आवास में रहने के स्पष्ट निर्देश हैं। बीडीओ हरख से बात की जाएगी। अगर उन्हें कोई समस्या है, तो उसका समाधान कराया जाएगा।

एडीओ पंचायत कार्यालय में निकला सांप

हरख ब्लाॅक परिसर में बना एडीओ पंचायत कार्यालय में सोमवार को सांप निकलने से हड़कंप मच गया। कर्मचारियों के बीच अफरी तफरी मच गई। सांप देखने के लिए फरियादियों की भीड़ जमा हो गई। घंटों काम बाधित रहा है। सांप के जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें-  IAS Transfer: यूपी में शीर्ष आईएएस अफसरों के तबादले, नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव बने एम देवराज

संबंधित समाचार