Kanpur: 4 वर्षीय बेटा रोता रहा...मां ने आंखों के सामने लगा लिया मौत को गले, भावुक कर देगी यह खबर...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रायपुरवा थानाक्षेत्र में एक महिला ने चार वर्षीय बेटे के सामने फंदा डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान फंदा टूटने से महिला गिरकर बेहोश हो गई। मां को जमीन पर पड़ा देखकर बच्चा रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर मकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर महिला को हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। 

रायपुरवा थाना प्रभारी संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि तलउवा मंडी में 40 वर्षीय रुकसाना चार वर्षीय बेटे फैज के साथ तीन माह से रामचंदर के मकान में किराए पर रहती थी। रविवार को रुकसाना ने दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस बीच धन्नी टूटने से वह गिरकर बेहोश हो गई। 

घटना के वक्त बेटा फैज कमरे में ही था। मां की हालत देखकर वह रोने लगा और उसे उठाने का प्रयास करने लगा। फैज के रोने की आवाज सुनकर रामचंदर की बहू शिखा पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना देकर रुकसाना को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार को रुकसाना की मौत हो गई। रुकसाना के मायके वालों से संपर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: स्कूली बच्चे ढोने वाले निजी वाहन स्वामी व चालक जाएंगे जेल, जल्द चलेगा धर-पकड़ अभियान

 

संबंधित समाचार