Banda News: केन नदी में सात किशोर डूबे...छह को बचाया गया, एक की तलाश जारी
बांदा के केन नदी में सात किशोर डूबे
बांदा, अमृत विचार। बांदा के केन नदी किनारे दुर्ग देखने गए सात किशोर तेज बहाव में बह गए। इस दौरान वहां मौजूद चरवाहों ने छह किशोरों को डूबने से बचा लिया। जबकि एक किशोर तेज बहाव में बह गया। गोताखोर किशोर की तलाश में जुटे हुए है।
गिरवां थानाक्षेत्र के खुरहंड गांव के रहने वाले सूरज 17 वर्ष पुत्र राजेश कुमार, रज्जन 16 वर्ष पुत्र दादूराम, छोटू 16 वर्ष पुत्र दिलीप सिंह, रोहित 17 वर्ष पुत्र ब्रजनंदन, संदीप 18 पुत्र राजेंद्र कुशवाहा, राजू 16 वर्ष पुत्र विभूति कुमार और साहिल आदि सभी दोस्त एक साथ नरैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पनगरा के मजरा शिवपुर में मौजूद जल दुर्ग के नाम से विख्यात रनगढ़ किले गए हुए थे।
इस दौरान सभी लोग एक साथ दुर्ग के ऊपर महादेव की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए जाने लगे। तभी दुर्ग के बाहर से निकली जल धारा पार करने के दौरान जैसे ही सभी लोग एक पानी में बढ़ने लगे। उस दौरान सभी किशोर पानी के तेज बहाव में पहुंच बहने लगे।
इस दौरान मौके पर मौजूद चरवाहों की नजर पड़ी सभी किशोरों के बचाव के लिए नदी में कूद कर डूब रहे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन सूरज तब तक गहराई में चला गया। उसको बचाने में सभी लोग नाकाम रहे। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
