मथुरा : पुलिस की वर्दी पहनकर करते थे लूट, पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा

तीन बदमाश मुठभेड़ में घायल, चौथे ने खुद की कर दिया सरेंडर

मथुरा : पुलिस की वर्दी पहनकर करते थे लूट, पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा

मथुरा, अमृत विचार। पुलिस की पहनकर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जबाव में गोली चलाई तो तीन बदमाश घायल हो गये। पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया।


एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मोर्गरा थाना पुलिस और एसओजी ने बदमाशों को घेरा था। बदमाश मध्यप्रदेश की एक करोड़ रुपये लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया तो उन्होंने गोलियां चलाना शुरू कर दी। पुलिस ने भी गोली चलाई तो बदमाश अभिषेक तिवारी उर्फ सोनू, विशंभर, विष्णु राना पैर में गोली लग गई। जबकि आकाश ने सरेंडर कर दिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से 4 तमंचा, 6 खोखा कारतूस, 4 जिंदा कारतूस, 2 पुलिस की वर्दी और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। ये बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर लूट करते थे। ये रास्ते में वाहनों को रोककर लोगों से ज्वैलरी और लूटपाट करते थे। सोनू गैंग का सरगना है।