लखीमपुर खीरी : बुखार ने ली भाई-बहन की जान, 14 अन्य बीमार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भाई बहन की मौत होने से दहशत में ग्रामीण

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में बुखार का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ रहा है। इसकी चपेट में आकर लोगों की मौत तक होने लगी है। सीएचसी मितौली के मदारीपुरवा में बुखार आदि से 16 लोगों की मौत के बाद शनिवार को भावदा ग्रंट में बुखार पीडि़त भाई बहन की मौत हो गई। जबकि गांव में पांच बच्चे सहित 14 अन्य लोग भी बुखार की चपेट में हैं। भाई बहन की मौत होने से ग्रामीणों में बुखार को लेकर दहशत है। 

सीएचसी के गांव भावदा ग्रंट निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि 14  वर्षीय बेटी स्वाति को बुखार आ रहा था। शुक्रवार की शाम इलाज के लिए उसे सीएचसी मितौली लेकर  जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद 12 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष अचानक बीमार हो गया है। इस पर उसे इलाज के लिए सीएचसी मितौली लेकर गए। मगर, उत्कर्ष को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पर इलाज के दौरान उत्कर्ष की भी मौत हो गई। बेटे और बेटी की मौत से आहात पिता प्रमोद ने बताया कि बेटी कक्षा आठ में गांव के स्कूल में ही पढ़ती थी। उसे कुछ दिन पहले बुखार आया था, लेकिन बेटे की मौत की वजह क्या रही। इसके बारे में पता नहीं है। उधर, गांव में सगे भाई-बहन की मौत होने से ग्रामीण दहशत में है।

बुखार की चपेट में ग्रामीण 
7 वर्षीय शालिनी पुत्री संजय, पुष्पा पत्नी संजय, 15 वर्षीय पूनम, 7 वर्षीय हिमांशु, 10 वर्षीय प्रिया, सौरभ और उनकी पत्नी नेहा, 12 वर्षीय मोहन, सविता पुत्री कृपाल, नितिन, शिल्पी देवी पत्नी विकास, सीमा देवी, जितिन प्रसाद पुत्र रामसनेही एवं फूलमती पत्नी रामसनेही।

संबंधित समाचार