कानपुर में छेड़छाड़ से आहत युवती ने निगला जहरीला पदार्थ: आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के एक गांव में गुरुवार दोपहर 20 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने युवती को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। विरोध करने पर आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। 

युवती के पिता ने बताया कि बीते बुधवार दोपहर वह पत्नी संग रिश्तेदार के घर गए हुए थे। घर पर बेटी अकेली थी। इस बीच पड़ोसी अतुल कुमार घर में घुस गया और बेटी से छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर बेटी की पिटाई कर दी। पड़ोसियों के एकत्र होने पर आरोपी मौके से भाग निकला। 

गुरुवार सुबह घटना का विरोध करने पर अतुल, भाई अजय और पिता सभाजीत संग दरवाजे आकर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद घटना से आहत बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर बेटी को नौबस्ता स्थित नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार