Kolkata Doctor Rape-Murder Case : अगर अभी नहीं तो कब? कोलकाता रेप-हत्या कांड पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, ममता बनर्जी से की बड़ी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त की है। हरभजन ने कहा कि इस मामले में पीड़िता जल्द न्याय मिलना चाहिए।

हरभजन सिंह ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल को लिखा हुआ पत्र अपने 'X पर साझा करते हुए लिखा, 'कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़िता को न्याय में देरी पर गहरी पीड़ा के साथ, जिसने हमारी अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया है। मैंने पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल के राज्यपाल से हार्दिक निवेदन किया है कि वे तेजी से और निर्णायक रूप से कार्रवाई करें।

भज्जी ने आगे लिखा, महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा से समझौता नहीं किया जा सकता। इस जघन्य अपराध के अपराधियों को कानून की पूरी मार झेलनी चाहिए और सजा अनुकरणीय होनी चाहिए। तभी हम अपने सिस्टम में विश्वास बहाल कर सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसी त्रासदी फिर कभी न हो। साथ ही हम एक ऐसा समाज बना सकें जहां हर महिला सुरक्षित और सुरक्षित महसूस करें। हमें खुद से पूछना चाहिए- अगर अभी नहीं तो कब? मुझे लगता है, कार्रवाई का समय अब ​​आ गया है।

हरभजन ने अपने पत्र में लिखा, 'हिंसा के इस अकल्पनीय कृत्य ने हम सभी को झकझोर दिया है। यह न केवल एक व्यक्ति के खिलाफ जघन्य अपराध है, बल्कि हमारे समाज में हर महिला की गरिमा और सुरक्षा पर गंभीर हमला है। 

ये भी पढे़ं : Border–Gavaskar Trophy : पैट कमिंस ने क्रिकेट से क्यों लिया आठ सप्ताह का ब्रेक? भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चौंकाया

 

संबंधित समाचार