प्रतापगढ़: जनता एक्सप्रेस के कोच में विवाद, यात्री को उतारकर पीटा...मची रही अफरा तफरी
अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता रहा युवक
रानीगंज/गौरा, प्रतापगढ़, अमृत विचार। पंजाब मेल को पास देने के लिए गौरा स्टेशन पर वाराणसी से नई दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस रोकी गई थी। इस दौरान एक कोच में विवाद को लेकर कुछ बाहरी युवक आ गए। ट्रेन से एक यात्री को उतारकर पीटने लगे तो ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने मारपीट का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। (अमृत विचार ऐसी किसी वीडियो व उससे जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है)। पिटाई के दौरान किसी ने बीचबचाव का साहस नहीं किया।
रविवार दोपहर 11.22 पर वाराणसी से देहरादून जा रही जनता एक्सप्रेस गौरा रेलवे स्टेशन पहुंची। पीछे से आ रही पंजाब मेल को पास देने के लिए जनता एक्सप्रेस को गौरा में रोक लिया गया। चर्चाओं पर गौर करें तो ट्रेन में सवार दो यात्रियों में सीट को लेकर विवाद हो गया। गौरा क्षेत्र के ही रहने वाले एक यात्री ने ट्रेन रुकते ही अपने कुछ साथियों को बुला लिया। विवाद करने वाले यात्री को ट्रेन से उतारकर दौड़ा दौड़ाकर पीटने लगे। वह अपनी जान बचाने के लिए इधर - उधर भागता रहा। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने पिटाई का वीडियो भी बना लिया।
पंजाब मेल पास होने के बाद 11.37 बजे जनता एक्सप्रेस रवाना हो गई। ट्रेन चलते ही पिटने वाला यात्री भागकर उसमें सवार हो गया। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर फतनपुर थाने के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के लोग भी पहुंच गए। स्टेशन अधीक्षक अमलेश कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर तीन की तरफ विवाद की सूचना मिली थी, वहां पहुंचने तक सब शांत हो गया था। एसओ फतनपुर अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि ट्रेन पर सवार यात्रियों के बीच सीट को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर पुलिस भेजी गई थी, लेकिन मौके पर कोई मिला नहीं। वीडियो से हमलावरों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: नशेबाजी के विवाद में नौकर की पीट-पीट कर हत्या, इलाके में सनसनी
