UP सिपाही भर्ती परीक्षा : डाटा मिस मैच होने पर अभ्यर्थी के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
अभ्यर्थियों को केवल नीला/काला बॉल पेन लेकर परीक्षा कक्ष में जाने की मिलेगी अनुमति
प्रतापगढ़ अमृत विचार : सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गए हैं। यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने निर्धारित किया है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार कार्ड का नंबर नहीं दर्ज किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जिससे निर्धारित समय में उनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। डाटा मिस मैच होने पर सम्बंधित अभ्यर्थी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अभ्यर्थियों को केवल नीला/काला बॉल पेन ले जाने की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड/पहचान पत्र (ई-आधार, डीएल, पासपोर्ट) लेकर आना होगा। त्रुटिरहित व पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। अफसरों ने केंद्रों पर पहुंच कर परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं और संसाधनों को निरीक्षण किया। परीक्षा से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण में चेतावनी दी गई है कि किसी भी लापरवाही में तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों पर सिपाही की सीधी भर्ती-2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 केंद्रों पर पांच दिन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में किया गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
परीक्षा केन्द्र की जानकारी के लिए बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर लगेगा बोर्ड
अफीम कोठी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में एसपी डा.अनिल कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। निर्देशित किया कि उन्हें असुविधा न हो इसलिए बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर एक बोर्ड लगाया जाय,जिसमें परीक्षा केंद्रों के नाम,दिशा और दूरी लिखी रहे।
एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, पर्यवेक्षक सुरेशचंद्र रावत ने परीक्षा से जुड़ी जानकारी एवं नियमों के बारे में जानकारी दी। एएसपी पश्चिमी/नोडल अधिकारी परीक्षा संजय राय ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के कमरों एवं परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों, पेयजल, विद्युत एवं जनरेटर व्यवस्था, कमरों की संख्या,प्रवेश एवं निकास आदि व्यवस्था को 20 अगस्त तक पूर्ण कर लिए जाएं।
इस दौरान डीआईओएस ओमकार राणा,प्रो.उपेन्द्र कुमार सिंह,मुख्य कोषाधिकारी,नोडल सुरक्षा सीओ सिटी शिव नारायण बैश,सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता,सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, केन्द्र प्रभारी पुलिस, प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष, प्रभारी यातायात, परीक्षा केन्द्र/जनपदीय सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर लगे निरीक्षक, भर्ती बोर्ड द्वारा नामित कार्यदायी संस्था व परीक्षा व्यवस्था /ड्यूटी में नामित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
प्रवेश पत्र दिखाने पर अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन विभाग निःशुल्क बस सेवा की सुविधा देगा। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां रखनी होगी। एक प्रति परीक्षा केंद्र के जनपद तक की यात्रा और दूसरी प्रति परीक्षा उपरांत अपने जनपद तक की यात्रा के लिए परिचालक को देना है।
11 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
सिपाही भर्ती परीक्षान 11 केंद्रों होनी है। इनमें जीआईसी, जीजीआईसी, पीबी इंटर कालेज सिटी,पीबीपीजी कालेज सिटी,लोकमान्य तिलक इंटर कालेज,अबुल कलाम आजाद इंटर कालेज,केपी हिन्दू इंटर कालेज,डीएवी इंटर कालेज,अनन्त प्रसाद सिंह इंटर कालेज भदोही,मथुरा प्रसाद इंटर कालेज चिलबिला,रानी राजेश्वरी इंटर कालेज दिलीपपुर है।
परीक्षा से जुड़ी विशेष बातें -
●अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड न होने की स्थिति में ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या ई आधार मान्य होगा।
●परीक्षार्थियों की दो बार होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति
●परीक्षा कक्ष में किसी के पास नहीं रहेगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
●प्रत्येक केंद्र पर कंट्रोल रूम रहेगा। पुलिस विभाग अलग से कंट्रोल रूम बनाएगा।
●परीक्षा में तीन कार्यदायी संस्था लगाई गई हैं,जिसमें परीक्षा सुरक्षा,संचालन एवं गोपनीय शामिल है।
●परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
●अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी प्रकार की कोई सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, पर्स, टोपी, जेवर, चाभी, लाइटर, सिगरेट,पान मसाला,पर्ची- कागज ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
●यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 एवं 9773790762 जारी किये हैं। यह 16 अगस्त से क्रियाशील हैं।
नकल व गड़बड़ी फैलाने वालों पर विशेष नजर : एसपी
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा में नकल व गड़बड़ी फैलाने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है। इसके लिए सर्विलांस सेल सहित पुलिस टीम सक्रिय है। प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग,परीक्षा से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश- 2024 में प्रावधान किया गया है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना अथवा कराना, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना और षड्यंत्र करना आदि अपराध की श्रेणी में आएगा। ऐसे प्रकरणों में संलिप्त पाए जाने पर उम्रकैद अथवा एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: जनता एक्सप्रेस के कोच में विवाद, यात्री को उतारकर पीटा...मची रही अफरा तफरी
