बिहार: दूसरे समुदाय के किशोर ने किशोरी से किया दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आरा। बिहार के भोजपुर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में एक किशोर के दूसरे समुदाय की किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। भोजपुर जिला पुलिस की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, रविवार रात लगभग नौ बजे कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा। 

बयान के मुताबिक, वारदात के बाद गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है, क्योंकि पीड़िता और आरोपी अलग-अलग समुदाय के हैं। इसमें बताया गया है कि पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर पड़ोस में रहने वाले किशोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बयान के अनुसार, आरोपी वारदात के बाद से फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उसके घर की तलाशी ली। इसमें बताया गया है कि आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और मामले की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें:-मेरी जिंदगी का आखिरी खत...सुसाइड से पहले बालू कारोबारी ने मां के लिखा खत- I love you mummy, ना मैं लालची हूं और ना ही...

संबंधित समाचार