Sabarmati Express Derail: कानपुर में ट्रेन हादसा...साबरमती हादसे का सीन रिक्रिएट, डीसीपी ने डाउन लाइन पर बोल्डर बंधवाकर की जांच
साबरमती हादसे का किया गया सीन रिक्रिएट
कानपुर, अमृत विचार। साबरमती एक्सप्रेस हादसे की जांच में जुटी पुलिस टीम रविवार को घटनास्थल पर पहुंची। झांसी रूट पर ट्रैक का निरीक्षण करने के बाद रेलवे इंजीनियर की मौजूदगी में लाइन के किनारे बोल्डर बांधकर सीन रिक्रिएट किया। रेलवे कर्मियों से अलग-अलग जानकारी ली।
डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह रविवार दोपहर करीब 12 बजे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक का निरीक्षण किया। रेलवे इंजीनियर के साथ घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट किया। डाउन लाइन पर उन्होंने लोहे का बोल्डर बंधवाकर इंजीनियर से सवाल किए। पूछा कि क्या ऐसा हो सकता है कि बोल्डर से टकराने के बाद कोच न पलटे, जब बोल्डर इंजन से टकराया तो कुछ टूट फूट होनी चाहिए।
टकराने के बाद कितनी दूरी तक बोल्डर जा सकता है। रेलवे इंजीनियर ने डीसीपी के सवालों का जवाब दिया। डीसीपी ने जिस बोल्डर से सीन रिक्रिएट किया उसे जांच के लिए अपने साथ ले गए। जांच टीम में एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय, एसीपी पनकी श्वेता कुमारी आदि रहे।
