Kanpur: ग्रीन बेल्ट में इस बात को लेकर की गई तोड़फोड़...पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में मदर टेरेसा स्कूल के व्यवस्थापक ने विद्यालय के पड़ोसियों पर ग्रीन बेल्ट में तोड़फोड़ करने और कर्मचारियों से गालीगलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
  
मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल किदवई नगर के ब्लॉक के व्यवस्थापक यश राज साइलस के अनुसार उनके स्कूल की बांउड्री से लगी जमीन पर विद्यालय द्वारा ग्रीन बेल्ट में पेड़ पौधे लगाए गए थे। इस बात को लेकर विद्यालय के पड़ोसी त्रिमूर्ति अपार्टमेंट निवासी योगेंद्र कुमार, देवेंद्र सचान, राम शिरोमणी तिवारी, पृथु अग्रवाल, अजय महेश्वरी, राजकुमार समेत अन्य लोग आपत्ति करते हुए अपनी गाड़ियां, सिलेंडर रखना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। 

आरोप लगाया कि विद्यालय के कर्मचारी सजीव साइलस और संजीव गुप्ता 24 जुलाई को फुटपाथ पर काम करवा रहे थे, इसी दौरान ये सभी लोग आये और गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पुलिस के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की। नौबस्ता पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घर में घुसा चोर कैमरों की मदद से दबोचा गया, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

 

संबंधित समाचार