सतीश सोनी सुसाइड: खुदकुशी करने से पहले बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी ने छोटे भाई के खिलाफ की थी शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी सतीश सोनी की मौत के बाद कुछ तथ्य समाने आए हैं। आत्मघाती कदम उठाए जाने से पूर्व सतीश सोनी ने अपने छोटे भाई मुकेश के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में लिखित शिकायत की थी। इंदिरानगर के कॉम्प्लेक्स को लेकर सतीश की छोटे भाई से पॉवर ऑफ अटॉर्नी को लेकर बहसबाजी हुई थी। इसके बाद सतीश सोनी ने छोटे भाई पर जान का खतरा होने की आंशका जताई थी। 

गौरतलब है कि 18 अगस्त की दोपहर बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी सतीश सोनी ने दूसरी पत्नी शालिनी उर्फ शालू पाठक के घर के बाहर लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से पूर्व दूसरी पत्नी शालू का मोबाइल बंद था। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दूसरी पत्नी सामने नहीं आई, लेकिन घटना के बाद बहन संगीता मौके पर पहुंची और शालू पर कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगी। दरअसल, बिहार के चंपारण निवासी बिल्डिंग कारोबारी सतीश सोनी की पहली पत्नी बेबी सोनी से तलाक हो चुका था।

वर्ष 2017 में उसने शालिनी उर्फ शालू पाठक से दूसरी शादी की थी। हालांकि, सतीश की मौत के बाद बहन संगीता और पहली पत्नी बेबी सोनी घटनास्थल पर पहुंच कर आपस में झगड़ने लगी थी। परिजनों का कहना है कि सतीश सोनी एक बड़े पैमाने पर बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करते थे। उनकी गाढ़ी कमाई को देख रंजिश रखने वालों ने सतीश की शिकायत स्पेशल टास्क फोर्स से की थी।

सतीश ट्रक को पार कराने के खेल में शामिल थे। इसके बाद एटीएफ ने सतीश को जेल भेज दिया था। परिजनों का आरोप है कि एसटीएफ की तरफ से सतीश को परेशान किया जाने लगा था। इसके बाद सतीश की मां ने आईजीआरएस पोर्टल में भी एसटीएफ की शिकायत है।

ये भी पढ़ें- बर्बरता की हद : जेठ ने तीन दोस्तों के साथ महिला से किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाला सरिया...हालत नाजुक

संबंधित समाचार