मुरादाबादः जेल में सजा काट रहे भाइयों की सजी कलाई, खिले बहनों के चेहरे; राखी बांधकर मांगी भाइयों की दीर्घायु की कामना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला कारागार में सजा काट रहे भाइयों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर बहनों ने राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की है। सोमवार सुबह आठ बजे से ही जेल के बाहर बहनों का तांता लगा था। वे घंटों तक लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करतीं रहीं। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रक्षासूत्र बांधकर बहनों ने लंबी उम्र की कामना की। भीड़ को देखते हुए जेल प्रशासन ने मिलने का समय बढ़ाया। 

जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया है कि परंपरागत त्यौहार रक्षाबंधन पर इस बार भी जेल प्रशासन ने बंदी भाइयों से मिलने के लिए अनुमति दी थी। जेल में क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या को देखते हुए जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखी गई। 

सोमवार सुबह आठ बजे से घंटों लाइन में खड़ीं रहकर अपनी बारी का इंतजार करतीं रहीं। जेल प्रशासन ने तीन-तीन सौ बहनों का समूह बनाकर प्रत्यक्ष मुलाकात का समय दिया गया। इस दौरान बहनों ने भाई की आरती उतार कर रक्षासूत्र बांधा। 

बहनों ने कॉर्टून वाली राखी बांधकर कलाई सजाई। दस मिनट की मुलाकात में बहनों के चेहरे खिल गए। भीड़ को देखते हुए जेल प्रशासन ने दोपहर बाद समय बढ़ाकर शाम पांच बजे तक कर दिय। उन्होंने बताया है कि शाम पांच बजे तक 1362 बहनों ने राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की है। वहीं इस बार महिला कैदियों को भाइयों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें- Mahoba: बहू को मायके छोड़ने जा रहे जेठ को लुटेरों ने उतारा मौत के घाट, तीन अज्ञात बदमाशों पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार