Stree 2 Box Office Collection: फिल्म 'स्त्री 2' ने रचा इतिहास, 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म 'स्त्री 2'  200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं। फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं।अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2, 'स्त्री 2' 14 अगस्त को रात, 9:30 बने सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 

https://www.instagram.com/p/C-15xIypJAU/

‘स्त्री 2’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।स्त्री 2 हर दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 200 करोड़ रूपये का आंकाड़ा पार कर लिया है।सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 228.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। स्त्री 2' का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।

ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan: सुशांत सिंह राजपूत को बहन श्वेता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, कहा- मुझे उम्मीद है तुम हमेशा खुश रहोगे

संबंधित समाचार