Kanpur: भाजपा ने पार्टी सदस्यता अभियान के लिए गठित की कमेटी, वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी गई जगह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा ने पार्टी सदस्यता अभियान के लिए कानपुर उत्तर जिले की चार सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने बताया कि सदस्यता अभियान की टीम जुपिटर हॉल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में होने वाली सदस्यता अभियान की कार्यशाला में शामिल होगी। 

दीपू पांडे ने बताया कि 1 सितंबर से शुरू हो रहे पार्टी के सदस्यता अभियान के लिए कानपुर उत्तर जिले की चार सदस्यीय  टीम की घोषणा की गई है। इसमें पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश राय, कौशलपुरी मंडल प्रभारी आनंद मिश्रा, जिला महामंत्री जितेंद्र विश्वकर्मा (राजू) और जिला मंत्री धीरज बाल्मीकि को शामिल किया गया है। 

1 सितंबर से 25 सितंबर तक प्राथमिक  सदस्यता का अभियान चलेगा। 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक दोबारा अभियान चलेगा। 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलेगा। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि सभी अभियानों के लिये जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: वक्फ का मुद्दा दलित, पिछड़ों के प्लेटफार्म पर उठायेगा मुशावरत

 

संबंधित समाचार