मुरादाबाद के कमिश्नर की एक वर्ष बढ़ी प्रतिनियुक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार लखनऊ। मुरादाबाद के कमिश्नर आईएएस आंजनेय कुमार सिंह की प्रदेश में प्रतिनियुक्ति एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई है। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति बढ़ाने को मंजूरी दी गई है।

वह राज्य के मऊ जिले के सलाहाबाद गांव के निवासी हैं। सपा शासनकाल में 16 फरवरी 2015 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर यहां आए। बाद में रामपुर का जिलाधिकारी रहते पूर्व मंत्री आजम खां के साम्राज्य को ध्वस्त करने से लेकर उन्हें जेल भिजवाने में अहम भूमिका रही है।

यह भी पढ़ें- तिहरा हत्याकांड : हिस्ट्रीशीटर लल्लन खां के बेटे फराज अहमद के 11.29 लाख रुपये सीज

संबंधित समाचार