कानपुर से हैदराबाद के लिए इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट...180 सीटर विमान सप्ताह में इतने दिन भरेगा उड़ान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु के बाद अब 27 सितंबर से हैदराबाद की फ्लाइट भी शुरू हो जाएगी। इंडिगो का 180 सीटर विमान सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा। मंगलवार से इस फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई। पहले दिन तीन यात्रियों ने कानपुर से हैदराबाद के लिए टिकट बुक कराई।  

कानपुर से हैदराबाद के लिए विमान सेवा की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इंडिगो के अनुसार फ्लाइट संख्या 6 ई 6817 हैदराबाद से सुबह 8.55 बजे उड़ान भरकर सुबह 11 बजे कानपुर पहुंचेगी, जबकि 6 ई 6819 कानपुर से पूर्वाह्न 11.30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.10 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पुलिस अधिकारी बोले- आरक्षी परीक्षा में गड़बड़ हुई तो जाना पड़ेगा जेल, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान...

 

संबंधित समाचार