गरमपानी: बेतालघाट में चाय फैक्ट्री की उम्मीदों को लगे पंख
गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट क्षेत्र में चाय फैक्ट्री स्थापित करने की उम्मीदों को पंख लगने लगे हैं। नियमानुसार उत्पादन के लक्ष्य के नजदीक पहुंच चुकी चाय विकास बोर्ड ने फैक्ट्री स्थापित करने को जमीन भी चिन्हित कर ली है। करीब तीन एकड़ भू-भाग वाली जमीन का प्रस्ताव भी उच्चाधिकारियों को भेजा जा चुका है।
पाडली, घूना व डोलकोट क्षेत्र में 50 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में चाय नर्सरी स्थापित हो चुकी हैं। 10 ग्राम पंचायतों में चाय के बागान भी संचालित किए जा रहे हैं। चाय उत्पादन के लिए कोसी घाटी के गांवों की मिट्टी उपयुक्त होने से जल्द अन्य क्षेत्रों में भी नर्सरी व बागान स्थापित करने को चाय विकास बोर्ड गंभीरता से कदम बढ़ा रहा है। चाय की नर्सरी व बागानों से अब बेतालघाट में चाय फैक्ट्री के अस्तित्व में आने की उम्मीद बढ़ गई है।
फैक्ट्री स्थापित होने से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। वहीं पर्यटन के अवसर भी बढ़ेंगे। वर्तमान में भी बेतालघाट के साथ ही रामगढ़ व धारी ब्लॉक के गांवों में दस हेक्टेयर क्षेत्रफल में नर्सरी स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के सापेक्ष चाय विकास बोर्ड ने पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में नर्सरी तैयार भी कर दी है।
श्यामखेत (घोड़ाखाल) चाय फैक्ट्री के प्रबंधक नवीन चंद्र पांडे के अनुसार बेतालघाट में चाय फैक्ट्री स्थापित करने को गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। 50 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में नर्सरी स्थापित होने के बाद अब मानक के अनुसार लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नर्सरी स्थापित होते ही बेतालघाट क्षेत्र में टी फैक्ट्री स्थापित हो जाएगी।
