बहराइच: नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने की बड़ी कार्रवाई, 23 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रूपईडीहा, बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस टीम ने एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 23 लाख रूपये बताई जा रही है। जिले में नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग कर रही थी। 

एसएसबी की 42वीं वाहिनी के उप सेनानायक दिलीप कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार रात रुपईडीहा थाना क्षेत्र में रूपईडीहा-बाबागंज मार्ग के पास गंगापुर गांव में एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पॉलीथीन में लिपटी 34 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। 

उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 23 लाख रुपये बतायी जाती है। कुमार ने बताया कि तस्कर की पहचान बहराइच जिले के आलोक सिंह के रूप में की गयी है। उसके खिलाफ औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुमार के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अभियुक्त आलोक ने बताया कि उसे यह प्रतिबंधित सामग्री एक भारतीय व्यक्ति से मिली थी और उसे इसे एक नेपाली व्यक्ति को देना था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-LDA की बड़ी कार्रवाई: कॉलोनी निर्माण ध्वस्त, पांच मंजिला कॉम्पलेक्स सील, जानें वजह

संबंधित समाचार