Auraiya Crime: लूट के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़...एक आरोपी के पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया, अमृत विचार। एरवाकटरा थानाक्षेत्र के बढ़ीन चौकी के पास बीते 18 अगस्त को रात्रि 9 बजे एक एम्बुलेंस चालक से लूट के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ कर रही है।

एरवाकटरा थानाक्षेत्र बढ़ीन चौकी के पास बीते 18 अगस्त को रात्रि 9 बजे एम्बुलेंस चालक संजेश प्रताप सिंह निवासी कन्नपुर बिधुना जो ऊसराहार से ड्यूटी पूरी कर बाइक से घर का रहे थे, तभी चार बदमाशों ने मारपीट कर बाइक, मोबाइल और पैसे लूट लिए थे। 

मामले के खुलासे में लगी पुलिस ने बीती रात लगभग पौने एक बजे रम्पुरा चौराहा नगला दौलत रोड के पास  वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे।जिससे उनकी बाइक फिसल गई और उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया 

आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायर किया जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी। चार आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए। दौराने मुठभेड़ घायल श्रीकांत उर्फ ललिकांत पुत्र स्व. सदन सिंह निवासी बदकन शाहपुर थाना ऊसराहार जिला इटावा को प्राथमिक उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा में भर्ती किया गया। जहां से सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।

सीओ बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने एम्बुलेंस चालक से की गई लूट की घटना को कबूल किया है। वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घायल को सीएचसी एरवाकटरा में भर्ती कराया गया, जहां से सैफई रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- BREAKING: कानपुर में अपर नगर आयुक्त फर्स्ट के पीए को विजिलेंस टीम ले गई साथ...मृतक आश्रित के तहत मिली थी नौकरी

संबंधित समाचार