UP T20: Ekana Stadium के पास आज 21 दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन वाहनों पर लगा प्रतिबंध

UP T20: Ekana Stadium के पास आज 21 दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन वाहनों पर लगा प्रतिबंध

लखनऊ, अमृत विचार। इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान शहीद पथ गोमतीनगर विस्तार के आसपास 25 अगस्त से 14 सितंबर तक (21 दिनों के लिए) यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

यह रहेगी व्यवस्था:
  1. क्रिकेट मैच के दौरान ऑटो और टैक्सी को शहीद पथ पर आवागमन नहीं कर सकेंगे।
  2. वाहनों का दबाव होने की स्थिति में सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अमूल तिराहे से अंशल सिटी होते हुए जा सकेंगे।
  3. इकाना स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी वाहन शहीद पथ से अहिमामऊ चौराहा पर उतरकर एचसीएल तिराहा होते हुए स्टेडियम जा सकेंगे।
  4. क्रिकेट मैच के दौरान शहीद पथ, अर्जुनगंज पर वाहनों का दबाव पर वाहन सवारों को जरूरी ना होने पर शहीद पथ का प्रयोग करने से बचे।
आज कैसरबाग से परिवर्तन चौराहे तक वन-वे

उप्र पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के चलते कैसरबाग में ट्रैफिक बदला रहेगा। इस दौरान परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहा से नारी निकेतन तिराहा के बीच प्रतिबंधित रहेगा। जबकि परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहा तक वन-वे रहेगा। केवल स्वास्थ्य भवन चौराहा से परिवर्तन चौराहा की तरफ वाहन जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर