ये है पाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटी, कराती हैं ये खास कोर्स 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पाकिस्तान, अमृत विचारः क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की ओर से  हाल ही में लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें पाकिस्तान की भी कुछ यूनिवर्सिटी शामिल है। रैंकिंग के हिसाब से पाकिस्तान में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी टॉप पर रही। ग्लोबली यह विश्वविद्यालय 334 वें स्थान पर है। इसके अलावा एक और यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में शामिल है, जो की पाकिस्तान की कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी 363 वें नंबर पर रही। आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान की यह टॉप कौन-कौन से कोर्स कराती हैं। 

1991 में स्थापित हुई नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को पाकिस्तान का IIT कहा जाता है। इस विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर इस्लामाबाद में स्थित है। जबकि इसके दूसरे कैंपस रावलपिंडी, रिसालपुर और कराची में मौजूद हैं। विश्वविद्यालय ने कैलटेक, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और मेलबर्न विश्वविद्यालय सहित कई अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी भी किए हुए हैं।

ये यूनिवर्सिटी मुख्य रूप से साइंस, इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी और गणित की पढ़ाई के लिए मशहूर है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से बहुत से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टोरल प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं।

कितनी है फीस 

इस यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने की पर सेमेस्टर फीस करीब डेढ़ लाख रुपए है। वहीं एडमिशन के समय पर सिक्योरिटी के तौर पर स्टूडेंट्स लगभग 35 हजार रुपए जमा करने होते हैं। वहीं यहां पर हॉस्टल की भी सुविधा मौजूद है। अलग-अलग रूम के हिसाब से हॉस्टल की फीस भी अलग-अलग है।

ये कोर्स हैं शामिल

-बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर
-बैचलर ऑफ इंडस्ट्रियल डिज़ाइन
-बीएस एकाउंटिंग एंड फाइनेंस
-बीएस डाटा साइंस
-बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
-टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
-बीई पर्यावरण इंजीनियरिंग
-बीई जियोइंफॉर्मेटिक्स
-बीई केमिकल इंजीनियरिंग
-बीई सिविल इंजीनियरिंग
-बीई एयरोस्पेस
-बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग
-बीई मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग  
-बैचलर इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
-बीएस केमिस्ट्री
-बीएस एनवायरनमेंटल साइंस
-बीएस मैथमैटिक्स
-बीएस मास कम्युनिकेशन
-बीएस साइकोलॉजी
-बीएस फिजिक्स
-बीएस इकोनॉमिक्स
-सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग
-कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ साइंस
-बीएस जैव सूचना विज्ञान
-बीएस बायोटेक्नोलॉजी
-एमबीबीएस
-बेचलर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
-बेचलर ऑफ लॉ

यह भी पढ़ेः पहले राउंड का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, कई कैंडिडेट हुए लिस्ट से बाहर

संबंधित समाचार