Kanpur: दक्षिण में पेयजल संकट और बढ़ा; किदवई नगर में फटी पाइप लाइन, जलापूर्ति हुई बाधित

3 दिन से बंद है गुजैनी वाटर वर्क्स

Kanpur: दक्षिण में पेयजल संकट और बढ़ा; किदवई नगर में फटी पाइप लाइन, जलापूर्ति हुई बाधित

कानपुर, अमृत विचार। दक्षिण क्षेत्र में पेयजल संकट और गहराता जा रहा है। जलकल की मुख्य पाइप लाइन के बाद अब किदवई नगर में सोटे बाबा मंदिर चौराहे के पास 12 इंच की पेयजल लाइन फट गई। 

इससे दो वार्डों 92 किदवई नगर दक्षिणी, वार्ड 2 गोविंद नगर हरिजन बस्ती में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित हो गई है। जलकल ने टूटी पेयजल लाइन की मरम्मत शुरू करा दी है। जलकल जेई राजकुमार ने बताया कि सोमवार तक पानी की सप्लाई सुचारू हो जायेगी।      

किदवई नगर में फटी 12 इंच की पेयजल लाइन बाबा कुटी जेडपीएस से जुड़ी है। यहां पानी की सप्लाई बेनाझाबर से होती है। वहीं, जलकल की मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत के चलते गुजैनी वाटर वर्क्स तीसरे दिन भी बंद रहा। इससे रविवार को भी जूही, बर्रा-1 से 7, रतनलालनगर, दबौली, गुजैनी, साकेतनगर, उस्मानपुर, भूत बंगला बर्रा-2 क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही। 

लोगों को सबमर्सिबल के भरोसे रहना पड़ रहा है। जलकल का कहना है कि मांग पर टैंकर भेजे जा रहे हैं। जीएम जलकल आनंद कुमार त्रिपाठी के अनुसार सोमवार तक मुख्य पाइप लाइन के तीनों लीकजों को ठीक कर गुजैनी वाटर वर्क्स शुरू कर दिया जायेगा। जिससे पानी की समस्या दूर हो जायेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सिपाही भर्ती परीक्षा: पकड़े गए सॉल्वर, इतने लाख में पास कराने का लिया ठेका...आरोपी भेजे गए जेल

 

ताजा समाचार

Bahraich Violence: सलमान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही STF, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री
रामपुर रजा लाइब्रेरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'...प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 
परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती