Kanpur: केस्को कर्मचारी संगठन के महामंत्री पर रिपोर्ट दर्ज, मृतक संविदा लाइनमैन की पत्नी ने लगाया ये आरोप...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थाने में एक मृतक संविदा लाइनमैन की पत्नी ने संविदा कर्मचारी संगठन केस्को के महामंत्री पर काम कराने के नाम पर 35 हजार रुपये लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि महामंत्री ने खुद को एक नेता का रिश्तेदार बनकर उनसे रुपये लिए थे। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नौबस्ता के आनंद विहार निवासी संगीता दुबे के अनुसार उनके पति लखन द्विवेदी नौबस्ता डिवीजन के ब्लॉक किदवई नगर सबस्टेशन में संविदा लाइनमैन थे। 1 मार्च 2022 को विभागीय कार्य करते समय उनकी मौत हो गई थी। 

पति की मौत के बाद उनके घर संविदा कर्मचारी संगठन केस्को के महामंत्री दिनेश सिंह भोले आए और खुद को एक नेता का रिश्तेदार बताया। महामंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि श्रम विभाग ईएसआई और फंड ऑफिस से पेंशन के साथ मिलने वाले लाखों रुपये के अन्य लाभ दिला देंगे मगर इस काम में एक लाख रुपये खर्चा होगा जो उन्हें देना होगा। 

इस पर पीड़िता ने 29 अगस्त 2022 को दिनेश सिंह भोले को 35 हजार रुपये की चेक दे दी। इसके बाद भी उन्होंने कोई काम नहीं कराया। रुपये वापस मांगे तो धमकी देते हुए वापस करने से मना कर दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। इस संबंध में हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दक्षिण में पेयजल संकट और बढ़ा; किदवई नगर में फटी पाइप लाइन, जलापूर्ति हुई बाधित

 

संबंधित समाचार