श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हिसार में पलटी, एक की मौत, 20 घायल, परिजनों में मचा कोहराम
पिकअप में चंदौसी से सवार होकर श्रद्धालु राजस्थान के बागड़ जाहरवीर बाबा के दर्शन करने जा रहे थे
संभल, चन्दौसी, अमृत विचार। राजस्थान के बागड़ जाहरवीर बाबा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप हिसार जनपद के हांसी में टायर फटने से पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार की सुबह चार बजे घायल श्रद्धालु का शव लेकर गांव असालतपुर जारई पहुंचे। वहीं घायलों का उपचार नगर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव असालतपुर जारई से 20 लोग राजस्थान बागड़ स्थित जाहरवीर बाबा के दर्शन करने के लिए शनिवार की रात 11 बजे पिकअप से रवाना हुए थे। रविवार की सुबह 11 बजे पिकअप जब जनपद हिसार के हांसी पहुंची तो अचानक पिछला टायर फटने पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच पिकअप में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। हादसे में असालतपुर जारई के राकेश कुमार 35 वर्ष पुत्र बड्डू लाल की मौत हो गई। जबकि रिंकी पत्नी राकेश कुमार, रीतेश पुत्र राकेश, गुंजन पुत्री राकेश, हरचरन पुत्र प्यारे लाल, अमित पुत्र हर चरन, लालू पुत्र शिव चरन, सतेंद्र पाल पुत्र गोवर्धन, रानी पत्नी सतेंद्र पाल, अमन, अखिलेश, नन्हे, मंगल सैन, कल्लू पुत्रगण बट्टू, आयुष पुत्र कल्लू, गोरी पुत्री मंगल सहित बीस लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जैसे-तैसे घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। श्रद्धालुओं के कहने पर दूसरे वाहन से उन्हें गांव असालतपुर जारई के लिए रवाना कर दिया गया। सोमवार की सुबह चार बजे राकेश के शव गांव पहुंचा। घायलों का उपचार निजी चिकित्सक से कराया जा रहा है।