Kanpur: मार्निंग वॉक पर गई महिला; चोरों ने घर से पार किया लाखों का माल, दो चोर सीसीटीवी में कैद
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र में सोमवार तड़के सिलाई मशीन कारोबारी के घर ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पार कर दी। तड़के कारोबारी की पत्नी मार्निंग वॉक पर गई हुई थी। इसी दौरान चोर अंदर घुसा और चोरी करके भाग निकला। परिवार के अन्य लोग तीसरी मंजिल पर सो रहे थे, जिन्हें घटना की जानकारी ही नहीं हो सकी। पुलिस ने मामले की जांच कर सीसीटीवी खंगाले। जिसमें दो चोर कैमरे में कैद हुए हैं।
काकादेव के हितकारी नगर निवासी नासिर अली के अनुसार उनका साइकिल का और बेटे मोहम्मद आरिफ और मो. आबिद का सिलाई मशीन का कारोबार है। उन्होंने बताया कि रोज की तरह बेटे आरिफ की पत्नी सोमवार सुबह 4.22 मिनट पर मार्निंग वॉक पर गई थी। मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था।
पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है कि दो संदिग्ध घर के सामने स्कूटी से आए और आपस में काफी देर तक बातचीत करते रहे। इसके बाद एक चोर मॉस्क लगाए घर की तरफ बढ़ा और गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गया। इसके बाद अंदर के चार ताले तोड़े।
अलमारी का लॉकर तोड़कर और बक्से में रखा दोनों बहुओं और पत्नी के 10 लाख के जेवरात और 5 लाख रुपये नकद लेकर चोर भाग गया। कुछ देर बाद आरिफ की पत्नी लौट आई तो ताला टूटा देखकर सो रहे परिजनों को जगाया।
तब चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची रावतपुर पुलिस ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें दो संदिग्ध कैद हुए हैं। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं।