कानपुर सेंट्रल से गुजरात व मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी: रेलवे ने बढ़ाई इन ट्रेनों की संचालन अवधि...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ एवं उनकी सुविधा को देखते हुए अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का विस्तार किया है। उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि साप्ताहिक ट्रेन 09493/09494 अहमदाबाद पटना को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। 

इसी तरह 0911/09112 बड़ोदरा-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन 1 जनवरी, 2025 तक चलेगी। 09195/09196 बड़ोदरा मऊ साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 29 दिसंबर हुआ है। 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 31 दिसंबर तक और  09343/09344 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 27 दिसंबर तक किया गया है। 

09025/09026 वलसाड-दानापुर साप्ताहिक ट्रेन अब 31 दिसंबर तक और ट्रेन संख्या 09045/09046 साप्ताहिक ट्रेन 28 दिसंबर तक चलेगी। 09043/09044 बांद्रा-गोरखपुर साप्ताहिक का विस्तार 01 जनवरी तक किया गया है। 

09569/09570 राजकोट-बरौनी एक्सप्रेस साप्ताहिक को 29 दिसंबर तक विस्तार मिला है। 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक ट्रेन 28 दिसंबर तक चलेगी। 09405/09406 साबरमती-पटना साप्ताहिक 2 जनवरी तक संचालित होगी। 09041/09042 छपरा-उधना एक्सप्रेस 30 दिसंबर, 09145/09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 14 नवंबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हैलट में बनेगा बाल रोग सर्जरी का नया विभाग; जन्मजात गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को मिलेगी राहत

 

संबंधित समाचार