दो सगे भाइयों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस, एक गिरफ्तार

किशोरी को जबरन अपने साथ उठा ले गए थे आरोपी

दो सगे भाइयों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस, एक गिरफ्तार

बलरामपुर अमृत विचार। नाबालिग को अगवा कर ले जाने के मामले में थाना तुलसीपुर की पुलिस ने काफी हीला हवाली के बाद दो सगे भाइयों पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने पर भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला था। पुलिस ने मनमाने तरीके से क्लोजर रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था। आरोपित खुलेआम गांव में घूम रहे थे। पीड़िता के  पिता बेटी को साथ लेकर दर-दर भटक रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि जनवरी में गांव के तीन किशोरों ने खेत में काम करते समय छेड़खानी करते हुए वीडियो बना लिया था। इसके बाद उसे वायरल कर दिया।

इसकी शिकायत थाना तुलसीपुर में 26 जनवरी को किया। पुलिस ने छेड़खानी व पाक्सो के तहत रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन आरोपित भी नाबालिग थे। इसलिए पाक्सो के तहत कार्रवाई नहीं की गई। इसी रंजिश को लेकर आरोपितों ने धमकी दी कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अच्छा संदेश देंगे। पांच जून को शौच के लिए गई पीड़िता को दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग उठा ले गए। इसकी सूचना तुलसीपुर थाना की पुलिस को दी गई। पीड़िता ने बताया कि उसे लुधियाना और इटारसी ले गए। वहां निकाह करने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर मारा-पीटा। एक कमरे में तीन लोग रहते थे। गलत काम भी किया। आरोपितों के पिता ने फोन कर बताया, तब 23 जून को लेकर आए और चरनगहिया गांव के पास छोड़ दिया। यहां एक दारोगा और आरोपितों का पिता खड़ा था।

आरोप लगाया कि दारोगा ने कहा कि जो हम बता रहे हैं, वहीं बताना तो तुमको घर पहुंचा देंगे।  इसी आधार पर पुलिस ने आनलाइन शिकायत की क्लोजर रिपोर्ट में लिखा कि पीड़िता की उम्र 18 वर्ष है, जबकि अंक प्रमाण पत्र के अनुसार वास्तविक आयु 17 वर्ष कुछ दिन है। उसने बताया कि पिता के डांटने पर रात 11 बजे घर से निकले और आटो से कलश चौराहा पहुंचे। वहां प्रेस वाली गाड़ी से बहराइच चले गए। पीड़ता का आरोप है कि यह बयान उसने पुलिस के कहने पर दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराकर ही कुछ बताया जा सकता है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद पुलिस ने गत 25 अगस्त को घटना के आरोपी दो सगे भाइयों जावेद और मकसूद के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है ।जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है मकसूद की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पत्नी पर चाकू से हमलाकर पति ने खाया जहरीला पदार्थ : ससुराल पहुंचे युवक ने वारदात को दिया अन्जाम

ताजा समाचार