पत्नी पर चाकू से हमलाकर पति ने खाया जहरीला पदार्थ : ससुराल पहुंचे युवक ने वारदात को दिया अन्जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के चकापुर गांव में पहुंचे पति ने पत्नी पर चाकू और अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद खुद जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के तिवारी गांव निवासी गजराज की शादी चकापुर गांव की रहने वाली ऊषा से हुई थी। जगराज की पत्नी मायके गई थी। रविवार को जगराज ने पत्नी को फोन कर घर के लिए तैयार रहने की बात कही, लेकिन पत्नी ने तुरंत जाने से इंकार कर दिया। जिस पर जगराज ससुराल पहुंच गया। उसने सोमवार सुबह किसी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया, इसके बाद उसने उषा पर चाकू और कैंची से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।

पत्नी को जख्मी करने के बाद जगराज ने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया है। हालांकि, परिजनों ने दंपम्ति को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक शीला यादव का कहना है कि मामले की तहरीर नहीं मिली है, पुलिस ने मौके की जांच की है। शिकायत मिलते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें- मायावती फिर चुनी गईं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- कभी रुकेंगे नहीं, समझौता नहीं करेंगे

 

संबंधित समाचार