रामपुर: आजम खां पर दर्ज एक और मामले में आ सकता फैसला, कल होंगे कोर्ट में पेश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां के आचार संहिता से जुड़े एक और मामले में बुधवार को फैसला आ सकता है। आजम खां  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होंगे।

बता दें कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में तत्कालीन एसडीएम सदर पीपी तिवारी ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था 29 अप्रैल 2019 को  सपा नेता आजम खां आचार संहिता उल्लंघन का उपयोग करते हुए रजा डिग्री कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र में कार से पहुंच गए थे। 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएएल मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है।अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आज  फैसला आ सकता है। आजम खां वीसी के जरिए पेश होंगे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तिलहर डबल मर्डर: हत्यारोपी सत्यपाल ने बताई वारदात की वजह, फिर भी उठ रह यह बड़ा सवाल...

 

 

संबंधित समाचार