रामपुर: 75 वर्षीय बुजुर्ग ने ठानी दूल्हा बनने की जिद, काजी को लेकर पहुंचा निकाह करने, हैरत में पड़े लोग, जमकर हुआ बवाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

सैदनगर, अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में 75 वर्षीय बुजुर्ग के निकाह के दौरान हंगामा हो गया। बुजुर्ग के परिजनों ने बिचौलिया के साथ मारपीट कर काजी को भगा दिया। जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

मामला थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक बुजुर्ग की पत्नी की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। घरवालों से मनमुटाव के चलते बुजुर्ग ने निकाह करने की ठान ली। गांव के ही एक बिचौलिए के जरिए बुजुर्ग का रिश्ता पक्का हो गया। सोमवार देर रात बिचौलिए के घर बुजुर्ग के निकाह की तैयारी होने लगी। दुल्हन अपने रिश्तेदारों के साथ बिचौलिए के घर पहुंची तो काजी को निकाह के लिए बुला लिया।

निकाह की सूचना परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया। बुजुर्ग का बेटा और पोते लाठी डंडे लेकर बिचौलिए के घर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बिचौलिए से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होती देख काजी और गवाह मौके से भाग लिए। मौका पाकर दुल्हन भी अपने रिश्तेदारों के साथ खिसक ली। मौके पर बवाल के चलते निकाह की तैयारी चौपट हो गई। बुजुर्ग के निकाह करने की नाकाम कोशिश पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीडीआर के तकनीकी विश्लेषण के बाद होगा Avanish Dixit के सभी करीबियों का खुलासा, बड़े नाम आ सकते सामने

 

संबंधित समाचार