Kanpur: घर के बाहर टहल रहे अधेड़ की चेन छीनकर लुटेरे फरार, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया ये आरोप...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे अधेड़ की चेन छीन कर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि घटना के दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बुधवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। 

यशोदा नगर एन ब्लाक निवासी राजेश कुमार गुप्ता जनरलगंज कपड़ा मार्केट स्थित दुकान में नौकरी करते हैं। बेटे ऋषभ ने बताया कि 26 अगस्त को काम से लौट कर रात करीब साढ़े नौ बजे पिता खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। घर से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान से लौटते समय पीछे से चेहरे पर कपड़ा बांध कर आए शातिर ने पिता के गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली और भागने लगा। 

उन्होंने कुछ दूर तक उन्होंने लुटेरे का पीछा किया, लेकिन बिना नंबर की बाइक लिए कुछ दूरी पर खड़े दूसरे युवक के साथ शातिर बाइक में बैठ कर फरार हो गया। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित के बेटे का आरोप है कि मामले की शिकायत उन्होंने नौबस्ता पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए टरका दिया। नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज तहरीर लेने पीड़ित के पास गए हैं। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 40 लाख की डकैती करने वाले पांच डकैतों पर कसा शिकंजा, आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

 

संबंधित समाचार