साहब! जब तक पैसे न दो पेशकार आगे नहीं बढ़ाते फाइलें, कानपुर में लोगों ने की शिकायत...जिलाधिकारी ने लिया ये एक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने पर सदर तहसीलदार न्यायिक कैलाशनाथ के खिलाफ राजस्व परिषद को उनके निलंबन व विभागीय जांच कराने की संस्तुति की है। इसके साथ ही तहसीलदार न्यायिक के पेशकार के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू करा दी।

बता दें कि, जिलाधिकारी ने चार्ज संभालते ही अधिकारियों को राजस्व से जुड़े तीन से पांस साल लंबित मामलों को तीन माह में निपटाने के लिए कहा था। बावजूद इसके सदर तहसील के तहसीलदार न्यायिक के यहां लंबित वादों के निपटारे में तेजी नहीं दिखी। लोगों ने उनके खिलाफ और पेशकार पर भी पैसे न देने पर फाइलें दबाने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक से जांच कराई। जांच में आरोपी सही मिलने पर कार्रवाई की संस्तुति की।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: हैलट अस्पताल के डॉक्टर साबित हुए धरती के भगवान...तरबूज जितना बड़े दुर्लभ हर्निया का किया ऑपरेशन

 

संबंधित समाचार