Stree 2 Box Office Collection : श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' 500 करोड़ के क्लब में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' , 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहरा रही है। फिल्म स्त्री 2, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म स्त्री 2 ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। 

तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा, स्त्री 2 ने 'बाहुबली 2' वीकेंड 3 के रिकार्ड को तोड़ दिया। रिकॉर्ड... 500 नॉट आउट - क्या यह 600 पार होगा?... #स्त्री2 अब #जवान के साथ आमने-सामने है, क्योंकि इसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है ... #जवान: 18वें दिन पार किया #स्त्री2: 18वें दिन + बुधवार को प्रीव्यू।#स्त्री2 आधिकारिक तौर पर प्रतिष्ठित 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, जो #जवान, #गदर2, #पठान, #बाहुबली2 [#हिंदी] और #एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ खड़ी है। 

इतना ही नहीं... #स्त्री2 ने अब तक का सबसे ज्यादा *वीकेंड 3* स्कोर करके #बाहुबली2 [#हिंदी] द्वारा बनाए गए सात साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है... #बाहुबली2 #हिंदी: 42.55 करोड़ #स्त्री 2: 48.75 करोड़ # स्त्री 2 के 'वीकेंड 3' नंबर चौंकाने वाले हैं, इसका जल्द ही धीमा होने का कोई इरादा नहीं है... इस गति से, यदि यह #जवान के 'लाइफटाइम बिजनेस' को चुनौती देती है और उभरती है और #हिन्दी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनती है तो आश्चर्यचकित न हों। सप्ताह 3 शुक्रवार 9.25 करोड़, शनिवार 17.40 करोड़, रविवार 22.10 करोड़। कुल: 502.35 करोड़। स्त्री 2 सप्ताह 1: 307.80 करोड़ ,सप्ताह 2, 145.80 करोड़ ,वीकेंड 3 48.75 करोड़ ,कुल: 502.35 करोड़। 

ये भी पढे़ं : युवा पीढ़ी को श्रीमद रामायण के जरिए महाकाव्य से परिचित कराना है : सुजय रेऊ

संबंधित समाचार