Unnao News: जलस्तर में आई गिरावट...मुसीबत अभी भी बरकरार, बाढ़ का पानी जमा होने से संक्रमण का खतरा
नगर पालिका द्वारा कराई जाएगी फॉगिंग
उन्नाव, अमृत विचार। जुलाई और अगस्त में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर जाने से शुक्लागंज क्षेत्र के कई मोहल्लों में बाढ़ आ गई थी। हाल ही में जलस्तर में गिरावट आई है, लेकिन अब भी तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी जमा हुआ है। इससे काई का जमाव और कूड़ा-करकट के जमा होने की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
इन क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ने के कारण गोताखोर, हुसैन नगर, सैय्यद कम्पाउंड, कर्बला, शाही नगर, तेजी पुरवा और गगनी खेड़ा जैसे इलाकों में मकानों के आसपास पानी भर गया था। हालांकि जलस्तर अब घट चुका है, लेकिन पानी का भराव बना हुआ है, जिससे स्वास्थ्य संकट की स्थिति पैदा हो गई है। नगर पालिका गंगाघाट द्वारा अभी तक एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं किया गया है, जिसके चलते मच्छरों की संक्रांति की आशंका बढ़ गई है।
इसके बिना, संक्रमित जल के संपर्क में आने से विभिन्न बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहेगा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पालिका की ओर से अभी तक एंटी लार्वा और चूने का छिड़काव नहीं कराया गया है। जिससे आस पास काई जमा हुई है। जिससे यहां के रहने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
बोले जिम्मेदार
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा और चूने के छिड़काव के लिये निर्देश दिये गये हैं। वहीं मच्छरों को देखते हुये फागिंग भी कराई जाएगी।- अनूप शुक्ला, एसवीएम प्रभारी