बरेली:डिफॉल्टर बिजली बाबू की जांच शुरू...बिल सही कराने के नाम पर ठगे थे लाखों  

अधिशासी अभियंता ने जांच के लिए कमेटी का किया गठन

बरेली:डिफॉल्टर बिजली बाबू की जांच शुरू...बिल सही कराने के नाम पर ठगे थे लाखों  

बरेली,अमृत विचार। बिजली बिल सही करने के बहाने लाखों रुपये की ठगी करने वाले अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाबू की जांच शुरू हो गई है। अधिशासी अभियंता ने जांच कमेटी गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। जांच में दोषी पाए जाने पर बाबू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इज्जतनगर के रहने वाले आसिम अली खान ने मंगलवार को मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता से शिकायत की थी कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रथम डिवीजन के अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात एक बाबू ने कई उपभोक्ताओं से बिल सही और कम करने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। इसके बाद अधीक्षण अभियंता ज्ञानेन्द्र सिंह ने अधिशासी अभियंता से रिपोर्ट मांगी है। अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार ने बताया कि बाबू पर लगे आरोपों की जांच कराने के लिए टीम का गठन किया गया है। जिन उपभोक्ताओं से पैसे लेने की बात सामने आ रही है उनके भी बयान लिए जाएंगे। अगर कार्यालय में तैनात बाबू ने हेराफेरी कि है तो जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।